भारत में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. हर रोज तेजी से बढ़ते मामले चिंता का विषय बने हुए हैं. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख 41 हजार 51 हो गया है. बीते 24 घंटे में 13 हजार 548 नए केस आए. 10 हजार 879 मरीज ठीक हुए और 312 की मौत हो गई. सबसे ज्यादा 3721 नए मामले महाराष्ट्र में आए और सबसे ज्यादा 113 मौत भी यहीं हुईं.
राजधानी दिल्ली की स्थिति पहले के मुकाबले थोड़ी बेहतर हुए है लेकिन ओवरऑल मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. राजधानी में अभी भी कई आंकड़े चिंता बढा रहे हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 2909 मरीज बढ़े, जबकि सबसे ज्यादा 3589 मरीज ठीक हुए. चिंता की सबसे बड़ी बात ये है कि दिल्ली में प्रति 10 लाख आबादी पर मरीजों की संख्या 3162 है जो देश में सबसे ज्यादा है. देश के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र में प्रति 10 लाख आबादी पर 1111 मरीज हैं.
देश में मंगलवार को सक्रिय मामलों में सिर्फ 2357 की बढ़ोतरी हुई. अब तक कुल 1.78 लाख एक्टिव केस हैं. 2.48 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 14 हजार संक्रमितों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में 17 जून को सबसे ज्यादा 27 हजार 741 एक्टिव केस थे. इसके बाद से इसमें कमी आ रही ही है. सोमवार को यह आंकड़ा घटकर 23,820 हो गया.
दिल्ली में अब तक कोरोना के 62,655 मामले सामने आए हैं जिसमें से 36,602 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा देश में दूसरे स्थान पर है. दिल्ली में अब तक कोरोना से 2233 लोगों की मौत हुई है जिसमें से पिछले 24 घंटे में 58 की जान गई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/patanjali-launched-corona-drug/