Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में कोरोना के मामले 1 लाख पार, देश में 7 लाख से ज्यादा संक्रमित

दिल्ली में कोरोना के मामले 1 लाख पार, देश में 7 लाख से ज्यादा संक्रमित

0
433

ना तो राजधानी दिल्ली में और ना ही देश में कोरोना के नए मामले थमने का नाम ले रहे हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1379 नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई. देश में एक लाख मरीजों की संख्या वाला दिल्ली तीसरा प्रदेश है. दिल्ली पहले महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख को पहले ही पार कर चुकी है. उधर तमाम राज्यों में तेजी से बढ़ते मामलों के कारण देशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सात लाख से ज्यादा हो चुका है.

सोमवार को दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, राजधानी में कुल कोरोना के मरीजों की संख्या 1,00,823 हो चुकी है. इसमें से 72,088 लोग रिकवर कर चुके हैं, जबकि 25,620 एक्टिव मामले हैं. वहीं एक दिन में 48 नई मौतें के साथ दिल्ली में अब तक 3,115 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज ही बताया कि दिल्ली में कोविड-19 संबंधी जांच की औसत संख्या लगभग एक महीने में 5,481 बढ़कर 18,766 हो गई है. जांच की संख्या में वृद्धि के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में पिछले तीन सप्ताह में संक्रमण दर लगभग 30 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत हो गई है.

सोमवार शाम सवा सात बजे तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 705,161 हो चुके हैं. इसके अलावा मृतकों की संख्या बढ़कर 19,793 हो गई है. अभी तक देश में 430,260 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं.  दुनिया की बात करें तो, अभी तक 11,603,648 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 537,707 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 6,568,807 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report-6-july/