Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में एक दिन में आए कोरोना के सर्वाधिक 540 नए मामले, 27 की मौत

गुजरात में एक दिन में आए कोरोना के सर्वाधिक 540 नए मामले, 27 की मौत

0
2224

गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एकबार फिर तेज हो रही है. गुजरात में शुक्रवार को कोरोना के 540 नए मामले दर्ज किए गए, जो 24 घंटे में दर्ज होने वाली अब तक की सबसे अधिक संख्या है. इससे पहले 16 जून को रिकॉर्ड 524 मामले आए थे. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 26,198 हो गई है. राज्य में बीमारी की वजह से हुई 27 और मौतों के बाद यहां मरने वालों की कुल संख्या 1,619 हो गई है.

वहीं राज्य में बीमारी से निजात पाने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. अब तक गुजरात में आए कुल मामलों में से 18,167 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अहमदाबाद में शुक्रवार को भी सबसे ज्यादा मामले और मौतें हुईं. जिले में बीते 24 घंटे में 312 मामले आए और 21 मौतें दर्ज की गईं. इसके साथ ही जिले में कुल मामलों की संख्या अब 18,258 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 1,296 पहुंच गई है.

सूरत में 93 नए मामले दर्ज किए गए और चार मौतें हुईं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,954 और हताहतों की संख्या 116 हो गई. गांधीनगर में मरने वालों की संख्या अब 23 है जबकि वडोदरा के लिए यह 47 है. वडोदरा में 93 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि मेहसाणा में 12 पॉजिटिव केस मिले हैं. सूरत में कुल मामलों की संख्या 2954 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 116 है. वहीं वडोदरा में 1770 कुल मामले हो चुके हैं जबकि बीमारी से मरने वालों की संख्या 47 पहुंच गई है. गांधीनगर में भी कुल 540 मामले हैं और 23 लोग मर चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajsthan-rs-election-news/