Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नोएडा के बाल सुधार केंद्र में 13 बच्चे निकले कोरोना पॉजिटिव

नोएडा के बाल सुधार केंद्र में 13 बच्चे निकले कोरोना पॉजिटिव

0
628

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच कई चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच नोएडा के बाल सुधार गृह से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नोएडा फेज-2 स्थित बाल सुधार गृह में कोरोना के 13 पॉजिटिव केस मिले है. इन सभी की एंटीजन जांच में रिपोर्ट पाजिटिव मिली है. यह रिपोर्ट शुक्रवार को मिली थी.

रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर इन सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया. इसकी रिपोर्ट आज शाम तक मिल जाएगी. फिलहाल इनके संपंर्क में आए सभी को अलग स्थान पर रखा गया है और पॉजिटिव बच्चों को भी अलग-अलग आइसोलेट किया गया है. आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव आने पर इन सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया जाएगा.

जिला आचरण सुधार (प्रोवेशन) अधिकारी अतुल सोनी ने बताया कि शुक्रवार को बाल सुधार गृह में 162 बच्चों के अलावा 15 स्टॉफ की जांच कराई गई. इसमे 13 बच्चों में एंटीजन जांच में पॉजिटिव निकले. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले दो बच्चे बाहर से आए थे जिनके संपंर्क में आने से ही यहां संक्रमण फैला है. अब इन दोनों की हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मिले सभी बच्चों में कोरोना के कोई लक्ष्ण नहीं है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-on-india-china-issue/