Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राजस्थान: 24 घंटे में कोरोना के 104 मामले मिलने के बाद भरतपुर में लगा कर्फ्यू

राजस्थान: 24 घंटे में कोरोना के 104 मामले मिलने के बाद भरतपुर में लगा कर्फ्यू

0
1673

राजस्थान के कुछ जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद तेजी से फैलता जा रहा है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 68 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. इनमें भरतपुर में 16, जयपुर, जोधपुर और चूरू में 12-12, कोटा में 7, झुंझुनू में 5, बाड़मेर में 2, सवाई माधोपुर और नागौर में 1-1 संक्रमित मिले. इसके साथ पॉजिटिव की संख्या 9720 हो गई. भरतपुर में स्थिति खतरनाक होती दिख रही है. ऐसे में यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है.

भरतपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 104 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 471 तक पहुंच गया है. भरतपुर अब राजस्थान के सबसे ज्यादा संक्रमित 10 जिलों में सातवें नंबर पर पहुंच गया है. राज्य के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों में जयपुर (2138), जोधपुर (1685), उदयपुर (568), पाली (549), कोटा (501), नागौर (476) हैं. माना जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में बाहर से लौटे प्रवासी श्रमिक और शहर में सब्जी विक्रेता बड़े सुपर स्प्रेडर निकले.

उधर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि वर्तमान में राज्य के 15 जिलों के 21 लैब में कोरोना की जांच की जा रही है. जल्द 10 जिलों में जांच सुविधाएं शुरू कर दी जाएंगी. शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रत्येक जिले में जांच सुविधा विकसित की जाएगी, ताकि कोरोना का शुरुआती दौर में ही पता चल जाए और संक्रमण न फैल सके.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/adani-group-news/