Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 3000 के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक दिन में आए 256 नए मामले

गुजरात में 3000 के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक दिन में आए 256 नए मामले

0
5114

गुजरात में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. दिन-ब-दिन यहां संक्रमितों की संख्या में तेजी आती जा रही है जिससे राज्य के सामने मुश्किल की स्थिति खड़ी हो गई है. गुजरात में कोरोना वायरस के एक ही दिन में 256 नए पॉजिटिव मामले आए हैं जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3071 हो गई है.

वहीं राज्य में कोरोना वायरस के कारण 6 और लोगों ने जान गंवा दी है. अब तक गुजरात में कोरोना के कारण 133 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि थोड़ी राहत की बात ये है कि अब तक 265 लोग अब तक इस बीमारी को हराकर अस्पताल से घर जा चुके हैं.

यूं तो गुजरात के करीब-करीब हर जिले में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है लेकिन अहमदाबाद इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. अब तक अहमदाबाद में 2003 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं सूरत में 496 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि वडोदरा में 230 लोग इस वायरस की चपेट में हैं. इसके अलावा भावनगर में 40 और राजकोट में 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से अब तक 779 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 24942 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1490 नए मामले सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा मौत के मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/in-nirma-universitys-online-class-the-young-man-had-committed-naked-acts-investigation-started/