Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना ने ली 18 और लोगों की जान, 230 नए मामले आए

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना ने ली 18 और लोगों की जान, 230 नए मामले आए

0
4543

कोरोना वायरस का संक्रमण गुजरात में आफत बनकर उभर रहा है. लगातार बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार की नींद उड़ी दी है. गुजरात के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार शाम जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में 230 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3300 को पार कर गई है.. वहीं ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में 18 और लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण हुई है.

ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में अब तक 3301 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं गुजरात में अब तक कुल 155 लोग इस वायरस के कारण अफनी जान गंवा चुके हैं. राज्य के लिए थोड़ी राहत की खबर ये है कि 313 लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर और अस्पताल से छुट्टी पाकर घर लौट आए हैं.

गुजरात का अहमदाबाद शहर कोरोना का गढ़ बन गया है जहां अब तक 2100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और हर रोज सैकड़ों की संख्या में यहां मरीज बढ़ रहे हैं. अब तक अहमदाबाद में कोरोना पॉजिटिव मामले 2181 हो चुके हैं. वहीं सुरत में 596, वडोदरा में 234, आणंद में 49, राजकोट में 45 और भावनगर में 40 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/navin-patnaik-talked-to-vijay-rupani/