Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 8 हजार के पार, बीते 24 घंटे में आए 398 नए मामले

गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 8 हजार के पार, बीते 24 घंटे में आए 398 नए मामले

0
1554

कोरोना संक्रमण का गढ़ बन चुके गुजरात में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 398 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 21 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक,गुजरात में में कुल मामलों की संख्या 8,195 हो चुकी है जबकि अब तक 493 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.

अहमदाबाद की स्थिति भी जस की तस बनी हुई है. नए मामलों में से अहमदाबाद में 278 मामले और 18 मौतें दर्ज की गईं हैं. इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल मामलों की संख्या 5,818 हो गई है. वहीं इस महामारी के कारण अहमदाबाद में अब तक 381 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं अब तक सूरत में भी काफी मामले सामने आ चुके हैं. सूरत में अब तक 895 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 39 की मौत हुई है. वहीं वडोदरा में 518 मामले और 31 लोग हताहत हुए हैं.

राज्य की राजधानी गांधीनगर में अब तक 126 मामले और 5 मौतें हो चुकी हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में दर्ज 21 मौतों में से अहमदाबाद के अलावा, आणंद, भावनगर और सूरत से एक-एक मौत दर्ज की गई हैं. देश में संक्रमित राज्यों के मामले में गुजरात दूसरे नंबर पर है. हाल ही में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने महामारी से निपटने के लिए स्थानीय डॉक्टरों को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए राज्य का दौरा किया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/around-5000-migrant-laborers-stranded-at-mp-up-border/