Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना के मामले 25 लाख के पार, 24 घंटे में 65 हजार नए मरीज मिले

भारत में कोरोना के मामले 25 लाख के पार, 24 घंटे में 65 हजार नए मरीज मिले

0
561

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. स्थिति ये है कि अब  भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 25 लाख के पार पहुंच गई है. देश में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है.

बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 65 हजार नए मामले मिले हैं. वहीं इस दौरान 996 लोगों की मौतें हो गई.

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस: पीएम ने कोरोना वॉरियर्स और शहीदों को किया याद, वैक्सीन पर दी जानकारी

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 25 लाख 26 हजार 192 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से अबतक 49, 036 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं 6 लाख 68 हजार एक्टिव केस हैं और 18 लाख 8 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

मृत्यु दर में गिरावट

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में गिरावट हुई है.
मृत्यु दर भी गिर कर 1.94% हो गई.
इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घट कर 26.45% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 71.60% हो गई है.

देश में कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए एक दिन में सात लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है और अब तक 2.75 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.
केंद्र सरकार ने कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
पीएम मोदी ने भी टेस्ट को बढ़ाने पर जोर दिया था.

नए मामले बढ़ा रहे चिंता

भारत में नए मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं.
नए मामलों में भारत अमेरिका और ब्राजील से भी ऊपर पहुंच गया है.
अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 60,600 और 49,274 नए मामले आए हैं.
वहीं एक्टिव केस के मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है.
अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें