Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की चपेट में आए साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी, ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना की चपेट में आए साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी, ट्वीट कर दी जानकारी

0
862

देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

65 साल के चिरंजीवी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. चिरंजीवी ने पिछले पांच दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने का अनुरोध किया है.

गौरतलब है कि एक दिन पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी. Corona Chiranjeevi News

ट्वीट कर चिरंजीवी ने दी जानकारी Corona Chiranjeevi News

कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा “अपकमिंग फिल्म ‘आचार्य’ की शूट‍िंग से पहले प्रोटोकॉल के तहत कोरोना टेस्ट करवाया.

मुझे किसी प्रकार के कोरोना लक्षण नहीं है. फिर भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई अब मैं होम क्वारंटाइन में हूं. पिछले 4-5 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी टेस्टिंग करवा ले. Corona Chiranjeevi News

 

एक दिन पहले तेलंगाना सीएम से की थी मुलाकात

साउथ फिल्मों के स्टार चिरंजीवी के इस पोस्ट के बाद से फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

एक दिन पहले अभिनेता चिरंजीवी और नागार्जुन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी. केसीआर राव ने इनका भव्य स्वागत किया था.

इन दोनों अभिनेताओं ने पिछले दिनों हैदराबाद में आने वाले बाढ़ के लिए सीएम रिलीफ फंड में डोनेशन दिया था.

देश में कोरोना की स्थिति

सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 45,903 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 490 लोगों की मौत हुई है.

सिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 85 लाख 53 हजार हो गई है. वहीं इस वायरस की वजह से अब तक 1 लाख 26 हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है.

नए मामलों में कमी जरूर दर्ज की जा रही है लेकिन कोरोना सर्दियों के सीजन में इससे भी ज्यादा कहर ढा सकता है.Corona Chiranjeevi News

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/diwali-cracker-ban/