Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जारी है कोरोना का कहर, कल से दिल्ली होगी लॉकडाउन

जारी है कोरोना का कहर, कल से दिल्ली होगी लॉकडाउन

0
240

देश की राजधानी दिल्ली को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया जाएगा. दिल्ली के बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा. इसके साथ विमान सेवाओं को भी बंद कर दिया जाएगा. सोमवार सुबह 6 बजे से दिल्ली को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. ताकि कोरोना वायरस के कहर से यहां के लोगों को बचाया जा सके. रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

रविवार को अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया, ‘दिल्ली में अभी तक 27 मामले सामने आए हैं, उनमें से 6 को वायरस एक दूसरे से फैला है, 21 विदेशी देशों से ही वायरस से संक्रमित होकर आए थे. केजरीवाल ने बताया, ‘कल सुबह 6 बजे से दिल्ली के अंदर लॉकडाउन लागू किया जाएगा, यह 31 मार्च तक लागू रहेगा. कोई भी प्राइवेट ट्रांसपोर्ट नहीं चलेगा. ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा भी नहीं चलेगी.

इसके साथ ही सीएम ने यह भी ऐलान किया कि दिल्ली की सीमाओं को सील किया जाएगा. लेकिन दूसरे राज्यों से खाने-पीने के सामान और सब्जी लाने वाले वाहनों को अनुमति होगी. सभी घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध होगा. कल से 31 मार्च तक दिल्ली पूरी तरह लॉकडाउन होगा. केजरीवाल ने आगे बताया, ‘सभी निजी कार्यालय बंद रहेंगे, लेकिन स्थायी और कॉन्ट्रैक्चुअल दोनों कर्मचारियों को ऑन-ड्यूटी माना जाएगा. कंपनियों को इस अवधि के लिए उन्हें वेतन प्रदान करना होगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sanjay-raut-welcomed-the-decision-of-public-curfew-but-raised-questions-on-modis-initiative/