Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना संकट: राजकोट का हॉटस्पॉट जंगलेश्वर, घोषित किया गया कलस्टर क्वारंटाइन

कोरोना संकट: राजकोट का हॉटस्पॉट जंगलेश्वर, घोषित किया गया कलस्टर क्वारंटाइन

0
1441

गुजरात के राजकोट शहर में कोरोना ग्रस्त जंगलेश्वर इलाके को हॉटस्पॉट मानते हुए इस पूरे इलाके को कलस्टर क्वारन्टाइन कर दिया गया है. राजकोट महानगर पालिका आयुक्त उदित अग्रवाल ने बताया कि इस इलाके में कोरोना के शंकास्पदों की खोजबीन के लिए एक हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों की टीम उतार दी गई है.

ये स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर सर्दी, बुखार व खांसी के फ्लू के लक्षण वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कर रहे हैं. इस इलाके में क्वारन्टाइन किए गए लोगों के लिए जीवन जरूरी सामग्री पहुंचाने के लिए भी मनपा प्रशासन की ओर से पहले से ही व्यवस्था की गई है. इसलिए अब इस इलाके में लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.

उन्होंने यह भी बताया कि शहर में विदेश से आने वाले और उनके संपर्क में आए 1268 लोगों को होम क्वारन्टाइन किया गया था और वे अब इससे बाहर आ गए हैं. अब सिर्फ 12 व्यक्ति ही मेडिकल निगरानी में हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shocking-case-in-ahmedabad-30-people-did-not-show-symptoms-but-report-positive/