Gujarat Exclusive > राजनीति > कोर्ट के फैसले पर बोले राहुल गांधी, SC ने मोदी सरकार को गलती सुधारने का मौका दिया

कोर्ट के फैसले पर बोले राहुल गांधी, SC ने मोदी सरकार को गलती सुधारने का मौका दिया

0
773

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस से मरने वालों के परिवार को मुआवजा देने का फैसला सुनाया है. कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार को आदेश दिया कि मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपना वैधानिक कर्तव्य को निभाने में विफल रहा है. इतना ही नहीं कोर्ट ने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी मुआवजा के लिए गाइडलाइन तैयार करने के साथ मुआवजा की राशि अगले 6 सप्ताह में तय करने का निर्देश दिया है. corona death compensation rahul gandhi

कांग्रेस पहले से आर्थिक मदद की कर चुकी है मांग corona death compensation rahul gandhi

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा “SC ने मोदी सरकार को ग़लती सुधारने का मौक़ा दिया है. कम से कम अब सरकार को मुआवज़े की सही राशि तय करके पीड़ितों को राहत देनी चाहिए.ये सही दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम है।” corona death compensation rahul gandhi

गौरतलब है कि कांग्रेस पहले से ही मांग कर रही है कि कोरोना से जान गंवाने वाले मृतक परिवारों की आर्थिक मदद की जाए. इतना ही नहीं कांग्रेस का कहना है कि पीड़ित परिवार के लोगों के हाथ में पैसा दिया जाए.

पैकेज नहीं एक और ढकोसला- राहुल गांधी corona death compensation rahul gandhi

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सुस्त हुई अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए डेढ़ लाख करोड़ रूपये की एडिशनल क्रेडिट की घोषणा की है. आर्थिक राहत पैकेज को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा “FM के ‘आर्थिक पैकेज’ को कोई परिवार अपने रहने-खाने-दवा-बच्चे की स्कूल फ़ीस पर ख़र्च नहीं कर सकता. पैकेज नहीं, एक और ढकोसला!” corona death compensation rahul gandhi

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/priyanka-gandhi-sidhu-meet-politics/