Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2300 पार

गुजरात में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2300 पार

0
1079
  • बीते 24 घंटे में 1081 नए मामले, 22 की मौत

  • गुजरात में कोरोना से अब तक 2305 लोगों की मौत

  • राज्य में कुल मामले 54,712 तक पहुंचे

गुजरात में कोरोना वायरस (Corona in Gujarat) के कारण मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आलम ये है कि गुजरात में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2300 को पार कर गई है.

राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1081 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं इस घातक वायरस से पिछले 24 घंटे में 22 लोगों की मौत हो गई है.

राज्य में कुल मामले 54,712 तक पहुंच गए हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 2305 लोगों की मौत हो चुकी है.

40 हजार के करीब डिस्चार्ज

आज 782 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अब तक कुल 39,612 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है.

राज्य में पिछले पांच दिनों से लगातार एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत

नए मामलों सूरत फिर निकला आगे

नए मामलों में एकबार फिर सूरत (Surat) सबसे आगे नजर आया. पिछले 24 घंटे में सूरत कॉर्पोरेशन में 181 नए मामले सामने आए हैं.

इसके अलावा अहमदाबाद कॉर्पोरेशन (Ahmedabad Corporation) में 162 नए मामले सामने आए हैं.

सूरत में 95, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 77, राजकोट कॉर्पोरेशन में 50, बनासकांठा में 34, सुरेंद्रनगर में 34, भरूच, दाहोद, मेहसाणा, भावनगर कॉर्पोरेशन में 25-25 मामले हैं.

इसके अलावा गांधीनगर में 24  गिर सोमनाथ में 23, पाटन में 21, कच्छ में19 मामले सामने आए हैं.

सूरत कॉर्पोरेशन में 10 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,कोरोना के कारण आज 22 मरीजों की मौत हो गई.

इसमें सूरत कॉर्पोरेशन में 10, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 4, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 2, भावनगर, गांधीनगर निगम, जूनागढ़, कच्छ, राजकोट और सूरत में कुल 10 मरीजों की मौत हुई है.

12795 सक्रिय मामले

राज्य में वर्तमान में 12795 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 87 वेंटिलेटर पर हैं और 12708 मरीज स्थिर हैं.

अब तक कुल 39612 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. गुजरात में अब तक कुल 6,20,662 परीक्षण किए गए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें