कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से दर्ज की जाने वाली कमी के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि भारत कोरोना की दूसरी लहर से बाहर निकल रहा है. लेकिन संभावित तीसरी लहर का खतरा आज भी बरकरार है. जानकारों की मानें तो भारत में पाया जाने वाला डेल्टा प्लस वेरिएंट कोरोना की तीसरी लहर की वजह बन सकता है. भारत में अब तक इस नए वेरियंट की चपेट में आए 40 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जिसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. Corona Delta Plus Variants
तीसरी लहर की वजह बन सकता है डेल्टा प्लस वेरिएंट Corona Delta Plus Variants
सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के 40 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. ज्य़ादातर मामले महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में दर्ज हुए हैं. ये अभी भी वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट है. विशेषज्ञों की माने तो इस वेरिएंट पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन को तेज करना पड़ेगा. वैक्सीन से ही म्यूटेशन पर काबू पाया जा सकता है.
भारत में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 40 से ज्यादा केस दर्ज Corona Delta Plus Variants
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कल शाम जानकारी देते हुए बताया था कि डेल्टा वेरिएंट 80 देशों में पाया गया है. डेल्टा प्लस वेरिएंट अभी 9 देशों में पाया गया है. भारत में अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के 22 मामले मिले हैं. महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश में ये मामले पाए गए हैं. इन राज्यों को हमने एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने आगे कहा कि प्रतिदिन आने वाले कोविड मामलों में काफी गिरावट दर्ज़ की गई है. देश में 135 ज़िले ऐसे हैं जिसमें प्रतिदिन 100 नए मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद रिकवरी दर देश में 96.5% हो गई है. Corona Delta Plus Variants
कोरोना की चपेट में आए 3 करोड़ से ज्यादा लोग
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 50 हजार 848 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 1,358 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 90 हजार 660 हो गई है. Corona Delta Plus Variants
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-103/