Gujarat Exclusive > राजनीति > कोरोना संक्रमित कांग्रेसी विधायक गोवर्धन दांगी का निधन, सीएम ने जताया दुख

कोरोना संक्रमित कांग्रेसी विधायक गोवर्धन दांगी का निधन, सीएम ने जताया दुख

0
636
  • कोरोना की वजह से एक और जनप्रतिनिधि की गई जान
  • मध्य प्रदेश के कांग्रेसी विधायक गोवर्धन दांगी का निधन
  • सीएम चौहान ने जताया दुख
  • देश में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर

देश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आम आदमियों के साथ ही साथ अब कई दिग्गज भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

कुछ लोगों का इलाज चल रहा है तो कुछ लोगों से अपने जिंदगी का जंग हार चुके हैं.

इस बीच मिल रही जानकारी के अनुसार कोरोना की चपेट में आने के बाद मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की ब्यावरा सीट से कांग्रेस विधायक गोवर्धन सिंह दांगी का निधन हो गया है.

मेदांता में चल रहा था इलाज

कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्हें दिल्ली स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां देर रात उनका निधन हो गया. उनते निधन पर मध्य प्रदेश कांग्रेस खेमे में मातम का माहौल छाया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कांग्रेसी विधायक दांगी के निधन पर दुख जताया है.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने बताया है कि विधायक दांगी का मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. सोमवार देर रात को उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली.

यह भी पढ़ें: बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 84 हजार के करीब कोरोना के नए मामले, 1054 की मौत

बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 83 हजार से ज्यादा नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 84 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए हैं.

जो बीते कुछ दिनों से दर्ज होने वाले आकड़ों के मुकाबले काफी कम है. पिछले कुछ दिनों से 90 हजार से ज्यादा नए मामले एक दिन में दर्ज किए जा रहे थे.

देश में 11 सिंतबर को सबसे ज्यादा 97 हजार से ज्यादा मामले एक दिन में दर्ज किए गए थे.

संक्रमितों की संख्या आधा करोड़ के करीब

देश में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच अब संक्रमितों की संख्या आधा करोड़ के करीब पहुंच गई है. देश में बीते 24 घंटों में 83,809 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

वहीं इस दौरान 1054 लोग कोरोना से अपने जिंदगी की जंग हार गए. जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हजार के पार पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kangana-attacker-news-on-jaya-bachchan/