Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कोरोना से बचने के लिए बनवाई विशेष सुरंग

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कोरोना से बचने के लिए बनवाई विशेष सुरंग

0
1736

रूस में कोरोना वायरस के मामले बेहद खतरनाक तरीके से बढ रहे हैं. वह दुनिया के सबसे ज्यादा संक्रमित देशों में तीसरे नंबर पर है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए एक विशेष सुरंग बनवाई है, जिससे उनके संक्रमित होने का खतरा बहुत ही कम हो गया है. यह सुरंग मॉस्को के बाहर उनके आवास पर बनवाई गई है और लोगों को पुतिन तक पहुंचने के लिए उस सुरंग से गुजरना अनिवार्य कर दिया गया है.

रूसी सरकार की न्यूज एजेंसी आरआईए ने उस सुरंग की जो एक वीडियो जारी की है, उसमें दिख रहा है कि मास्क पहने जो लोग उससे होकर गुजर रहे हैं, उनपर सुरंग की सीलिंग और साइड से डिसइंफेक्टेंट का छिड़काव हो रहा है.

पुतिन के आवास पर जो डिसइंफेक्टेंट सुरंग बनवाई गई है उसे रूसी शहर पेंजा की एक कंपनी ने तैयार किया है. यह सुरंग मॉस्को के बाहर राष्ट्रपति के आवास नोवो-ऑगरयोवो में बनवाई गई है, जहां वे लोगों से मुलाकात करते हैं. रूसी न्यूज एजेंसी के मुताबिक सुरंग में इस्तेमाल होने वाले डिसइंफेक्टेंट की लोगों पर बादलों की तरह बारिश होती है, जिससे उसके कपड़े और शरीर का हर बाहरी हिस्सा कवर हो जाता है.

मालूम हो कि पुतिन के प्रवक्ता डिमित्रि पेस्कोव ने अप्रैल में कहा था कि राष्ट्रपति पुतिन से मिलने वाला एक शख्स कोरोना पॉजिटिव था. इस खबर के बाद रूस में हड़कंप मच गई थी. एक महीने बाद पेस्कोव ने खुद के ही इंफेक्टेड होने की सूचना दी थी. रूस में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के 5,29,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, रूस में इस बीमारी से सिर्फ 7,284 लोगों की मौत का दावा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report-17/