Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद रथयात्रा पर लगा कोरोना का ग्रहण, पहली बार जलयात्रा में संत और भक्तगण नहीं होंगे शामिल

अहमदाबाद रथयात्रा पर लगा कोरोना का ग्रहण, पहली बार जलयात्रा में संत और भक्तगण नहीं होंगे शामिल

0
708

अहमदाबाद: शहर में आगामी जून माह में निकलने वाली 143 वीं भगवान जनन्नाथ रथयात्रा पर अब कोरोना का ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा है, इस साल आयोजित होने वाली रथयात्रा पर फैसला तालाबंदी के बाद लिया जाएगा. इतना ही नहीं अलग-अलग पहलुओं को लेकर सरकार के साथ बैठक की जाएगी जिसमें निर्णय लिया जाएगा.

अहमदाबाद जगन्नाथ मंदिर के ट्रस्टी महेन्द्र झा ने बताया कि राज्य में भगवान जगन्नाथ मंदिर की 143वीं रथयात्रा 23 जून को है. इस ऐतिहासिक रथयात्रा में इस बार क्या-क्या और कैसे-कैसे करने संबंधी विचार-विमर्श के लिए 20 जून को ट्रस्टी मंडल की बैठक आयोजित की जाएगी. इस बार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हालात विकट हैं. ऐसे में गुजरात के लाखों लोगों के शामिल होने वाली इस यात्रा को बड़ी सूझ-बूझ के साथ सीमित रूप से आयोजित करने का निर्णय किया जाएगा. इससे पूर्व आयोजित जलयात्रा को सीमित करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पांच जून को आयोजित जलयात्रा में इस बार संत और भक्तगण शामिल नहीं होंगे. उन्होंने गुजरात के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब जलयात्रा में साधु-संत शामिल नहीं होंगे.

कोरोना वायरस को लेकर उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखकर सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस बार कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्तिथि को देखकर ऐसा लग रहा है कि रथयात्रा को ज्यादातर टीवी पर ही निहार सकेंगे. लेकिन इस मामले को लेकर अंतिम फैसला सरकार के साथ होने वाली बैठक में लिया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-knocks-in-cancer-hospital-after-lg-more-than-50-health-workers-report-positive/