Gujarat Exclusive > देश-विदेश > फ्रांस रिपोर्ट का दावा, कोरोना का हल्का लक्षण भी आपको महीनों तक रखा सकता है बीमार

फ्रांस रिपोर्ट का दावा, कोरोना का हल्का लक्षण भी आपको महीनों तक रखा सकता है बीमार

0
767
  • कोरोना के बढ़ते आंतक के बीच सामने आई चौंकाने वाली जानकारी
  • टूर्स यूनिवर्सिटी की रिसर्च में खुलासा में खुलासा हल्का लक्षण भी रख सकता है बीमार
  • कोरोना को मात देने के 2 महीने बाद भी 2 तिहाई लोग नहीं हुए स्वस्थ

चीन के वुहान से निकलने वाला कोरोना वायरस दुनिया के ज्यादातर देशों में आतंक मचा चुका है. भारत कोरोना से सबसे प्रभावित देशों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है.

लेकिन भारत में बीते कुछ दिनों से राहत की खबर सामने आ रही है. एक तरफ नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं दूसरी तरफ नए मामलों से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हो रहे हैं.

इसबीच फ्रांस की टूर्स यूनिवर्सिटी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

हल्का लक्षण भी आपको महीनों तक रखा सकता है बीमार

टूर्स यूनिवर्सिटी की रिसर्च में खुलासा हुआ है कि कोरोना का हल्का लक्षण भी आपको महीनों तक बीमार रख सकता है.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना की चपेट में आने वाले 2 तिहाई से ज्यादा मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण इलाज के दो महीने बाद तक दिखते हैं.

जबकि एक तिहाई से ज्यादा लोग खुद को बीमार ही महसूस करते हैं.

यह भी पढ़ें: बीते 24 घंटों में 70 हजार कोरोना के नए मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या 70 लाख के करीब

फ्रांस रिपोर्ट का दावा

टूर्स यूनिवर्सिटी अस्पताल के कर्मचारी जिन्होंने मार्च से जून तक 150 कोरोना रोगियों का देखभाल किया. उसमें सामने आया कि 40 से 60 वर्ष के आयु के रोगियों को ज्यादा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रिपोर्ट में यह भी दावा किया कि कोरोना को मात देने के बाद कई मरीजों में आज भी थकान और पुरानी बीमारियों से पीड़ित है. कोरोना को मात देने के 2 महीने बाद भी उनमें कोरोना के हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं.

देश में पिछले 24 घंटों में 70,496 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं नए मामलों की तुलना में 78,365 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 69 लाख 6 हजार के पार पहुंच गई है.

वहीं कोरोना की वजह से एक लाख 6 हजार 490 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच एक्टिव मामले की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है.

देश में इन दिनों कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 8 लाख 93 हजार हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lalu-prasad-bail-news/