Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना का असर : 49 वर्षों में तीसरी बार बंद हुआ ताज, शिरडी का साई मंदिर भी बंद

कोरोना का असर : 49 वर्षों में तीसरी बार बंद हुआ ताज, शिरडी का साई मंदिर भी बंद

0
932

कोरोना वायरस के चलते देख के कई प्रसिद्ध मंदिरों और ऐतिहासिक स्थलों को बंद किया जा रहा है. ताज महल, लाल किला और कुतुब मीनार समेत देश की सभी ऐतिहासिक धरोहरों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. वहीं संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र के शिरडी साई मंदिर को मंगलवार दोपहर तीन बजे के बाद से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया.

ताज के दीदार को तरसे लोग

सात समंदर पार से दिलों में ताज के दीदार की हसरत को लेकर मंगलवार को ताजनगरी पहुंचने वाले सैलानी बेहद मायूस नजर आए. इस दौरान ताजमहल का दीदार न कर पाने की कसक उनके दिलों में नजर आई तो वही आंखों से आंसू बनकर उन्होंने ताज दीदार ना कर पाने के गम का भी इजहार किया. मालूम हो कि दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए ताजमहल सहित देशभर के सभी स्मारकों और संग्रहालय को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.

बीते 49 वर्षों में यह तीसरा मौका है जब ताज महल बंद किया गया है. इससे पहले 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान ताजमहल करीब 15 दिन बंद रहा था. इसके बाद 1978 की बाढ़ के दौरान ताजमहल सात दिनों के लिए बंद किया गया था. मालूम हो कि दुनिया के सात अजूबों में से एक ताज को देखने के लिए हर साल लाखों सैलानी विदेशों से आगरा आते हैं. ताज सहित सभी राष्ट्रीय समारकों के बंद होने की जानकारी केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दी. प्रह्लाद पटेल ने कहा, ”कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत के सभी एएसआई संरक्षित स्मारक और केन्द्रीय संग्रहालय 31 मार्च तक के लिये बंद किये जाएंगे.”

अगले आदेश तक साई मंदिर बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र के शिरडी साई मंदिर को मंगलवार दोपहर तीन बजे से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया. यह जानकारी श्री साईंबाबा संस्थान, शिरडी ने दी. महाराष्ट्र के शिरडी साई मंदिर अगले आदेश तक बंद रहेगा. इससे पहले मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर अगली सूचना तक श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था. इसके अलावा मध्य प्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर, मुंबई के श्रीमुंबा देवी मंदिर को भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.

भारत में अब तक 137 मामले, तीन की मौत

भारत में कोरोना वायरस के अब तक 137 मामले सामने आए हैं जिसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरी दुनिया में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 7100 से ज्यादा हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस के एक लाख 80 हजार मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इसमें से चीन में सर्वाधिक 80 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

भारत में 22 ट्रेनें रद्द

कोरोना वायरस और यात्रियों की कमी के चलते मध्य रेलवे ने 22 ट्रेनों को 31 मार्च तक रद्द कर दिया. मध्य रेलवे की तरफ से जारी बयान के मुताबिक यात्रियों की कमी की वजह से 22 ट्रेनों को 17-31 मार्च तक रद्द किया जा रहा है. इससे पहले भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला किया था. हालांकि रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल करते हुए यह साफ नहीं किया है कि ट्रेनों में लोगों की आवाजाही क्यों कम हुई है.

अमेरिका में उबर ने बंद की पूल सेवा

उधर कोरोना के खौफ में जी रहे अमेरिका ने उबर टेक्सी की पूल सेवा बंद कर दी है. कंपनी ने अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने को ध्यान में रखकर ये फैसला किया है. हालांकि कंपनी ने अपनी नियमित राइड्स और उबर इट्स को बरकरार रखा है. मालूम हो कि उबर में शेयर यात्रियों के लिए उबर पूल के नाम से सेवा दी जाती है जिसमें कई अलग-अलग यात्री एक साथ यात्रा करते हैं.

 

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-doctor-who-treated-the-person-killed-in-india-from-corona-also-infected-with-the-virus/