Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना महामारी की मार, सिर्फ गुजरात में तीस हजार शादियां कैंसिल

कोरोना महामारी की मार, सिर्फ गुजरात में तीस हजार शादियां कैंसिल

0
3144

अहमदाबाद: कोरोना महामारी की वजह से गुजरात में शादी का सीजन अपने सबसे बूरे दौर से गुजर रहा है. पिछले 2 महीनों में राज्य में अनुमानित 30,000 विवाह को कोरोना की वजह से लागू तालाबंदी की वजह से टाल दी गई है. इस सिलसिले में होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन (गुजरात) के प्रवक्ता अभिजीत देशमुख बताते हैं कि पिछले दो महीनों में राज्य भर में कम से कम 30,000 शादियों को स्थगित कर दिया गया है. मार्च और अप्रैल को गुजरात में शादी का मौसम माना जाता है.

होटल एंड रेस्टारेंट एसोसिएशन ने दावा किया है कि कई शादियां अभी कोर्ट में हो चुकी हैं, पर उनका रिसेप्शन दिसम्बर-जनवरी में होना तय हुआ है. एसोसिएशन के प्रवक्ता अभिजित देशमुख ने बताया कि कोरोना के कारण अधिकांश शादियां रद्द कर दी गई हैं. मार्च-अप्रैल शादियों का सीजन था.

वेडिंग प्लानर देवांग शाह ने बताया कि इन दिनों धूमधाम से शादी करने का इरादा कई लोगों का था, पर लॉकडाउन के चलते केवल 10 लोगों की उपस्थिति में ही शादियां हो रही हैं. वैसे 18 मई के बाद 50 लोगों की उपस्थिति में शादियों का अनुमति मिली है. पर इससे होटल वालों को कोई फायदा नहीं होने वाला है. कई लोगों का यह विचार है कि अभी कोर्ट मैरिज कर ली जाए, बाद में धूमधाम के साथ रिसेप्शन किया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/una-firing-on-una-municipal-president-and-former-mla-3-injured/