नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक लेख में मोदी सरकार की कोविड-19 से लड़ने की नीति पर सवाल उठाया है. सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी को लेकर मोदी सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर एक करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लग सकता है, तो फिर हर दिन इतने लोगों को टीका क्यों नहीं लग रहा है.
एक अखबार में छपे लेख में सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार कोरोना की पहली लहर के बाद दूसरी लहर के लिए तैयार नहीं थी. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों को ऑक्सीजन के लिए कैसे तड़पना पड़ा था. संक्रमित परिजन को किन परेशानियों से दो-चार होना पड़ा उनकी इन परेशानियों को मोदी सरकार समझ ही नहीं पा रही है. सोनिया ने आगे पूछा कि मोदी सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई को इवेंट मैनेजमेंट का मौका क्यों समझती है.
कोरोना की नीति पर सोनिया गांधी का हमला
सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब पीएम के जन्मदिन पर 1 करोड़ टीके दिए गए, तो हर दिन इतने टीके क्यों नहीं दिए जा सकते? उन्होंने कहा कि एक तिहाई से भी कम आबादी को अभी तक टीके की दोनों खुराकें नहीं मिली हैं. बच्चों के टीकाकरण को लेकर सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार की कोई योजना नहीं है. गौरतलब है कि विपक्ष लगातार कोरोना महामारी के दौरान होने वाले प्रबंधन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है.
देश में कोरोना की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 11हजार 903 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 311 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 43 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 56 हजार के पार पहुंच गई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/afghanistan-haqqani-network-commander-killed/