Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच WHO की चेतावनी, महामारी का दूसरा साल होगा घातक

देश में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच WHO की चेतावनी, महामारी का दूसरा साल होगा घातक

0
970

भारत के साथ ही साथ पूरी दुनिया में कोरोना महामारी की वजह से तबाही मची हुई है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधानोम गेब्रियेसुस ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना महामारी पिछले साल के मुकाबले इस साल से कहीं ज्यादा घातक साबित हो सकती है. गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से भारत की स्थिति हर गुजरते दिन के साथ खराब होती जा रही है. Corona epidemic WHO warning

WHO की चेतावनी Corona epidemic WHO warning

विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधानोम गेब्रियेसुस ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की स्थिति आज भी चिंताजनक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में मृतकों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. अस्पताल में भर्ती मरीजों की मौत चिंता का विषय बना हुआ है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से अब अमीर देशों को बच्चे के टीकाकरण के बारे में विचार करना चाहिए. Corona epidemic WHO warning

स्वास्थ्य सुविधा को मजबूत बनाने की जरूरत Corona epidemic WHO warning

कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बाद ज्यादातर राज्यों में अब अस्पतालों पर बोझ बढ़ गया है. स्थिति यह है कि अस्पताल में भर्ती होने के लिए लंबी वेटिंग चल रही है. राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में ऑक्सीजन बेड की कमी की वजह से लोगों की मौत हो रही है. इतना ही नहीं दैनिक मामलों के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है.जिसकी वजह से अब श्मसान घाट में लोगों को टोकन नंबर लेकर शवों का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है. कोरोना की वजह से भारत की मौजूदा स्थिति पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी सामने आई है. अगर भारत वक्त रहते अपने स्वास्थ्य सुविधा को मजबूत नहीं बनाएगा तो स्थिति इससे भी ज्यादा खराब हो सकती है. Corona epidemic WHO warning

WHO चीफ ने कहा भारत की स्थिति खराब Corona epidemic WHO warning

गौरतलब है कि इससे पहले डब्ल्यूएचओ के चीफ टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि कोरोना की वजह से भारत की स्थिति दिल तोड़ने वाली है. कोरोना की वजह से कई देशों के हालात खराब हैं. लेकिन खासतौर से भारत की स्थिति हर गुजरते दिन के साथ नाजुक होती जा रही है. डब्ल्यूएचओ चीफ ने आगे कहा कि भारत की स्थिति बहुत ही ज्यादा बिगड़ गई है. Corona epidemic WHO warning

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-71/