Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद की साबरमती जेल में कोरोना का दस्तक, चपेट में आए 54 कैदी

अहमदाबाद की साबरमती जेल में कोरोना का दस्तक, चपेट में आए 54 कैदी

0
1420

अहमदबाद: गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के 577 नए मामले सामने आए हैं. पूरे गुजरात में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में अहमदाबाद पहले पायदान पर है. अहमदाबाद की साबरमती जेल में भी कोरोना दस्तक दे चुका है. जेल के 16 कर्मचारी और 54 कैदी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इतना ही नहीं जेल डीवायएसपी डी वी राणा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जेल कर्मचारी और कैदियों की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद जेलकर्मियों में हड़कंप मच गया है.

गुजरात में कोरोना वायरस की चपेट में आम लोगों से लेकर नेता, डॉक्टर और पुलिसकर्मी आ रहे हैं. ऐसे में अब धीरे-धीरे वायरस ने जेल के अंदर भी प्रवेश कर लिया है. मिल रही जानकारी के अनुसार, साबरमती जेल के 16 कर्मचारियों और 54 कैदियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. कोरोना की चपेट में आने वालों में एक सीरियल ब्लास्ट का आरोपी भी है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना के 577 नए मामले दर्ज किए गए हैं. गुजरात के 26 जिलों में कोरोना दस्तक दे चुका है. राज्य में कोरोना के बढ़ते कहर के बाद स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है. बीते 24 घंटों में दर्ज नए आकड़ों के बाद राज्य में कोरोना वायरस के 29,578 मामले सामने आ चुके हैं जबकि अब तक गुजरात में 21,506 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं राज्य में अब तक कोरोना के कारण कुल 1754 लोगों की मौत हो चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-police-opened-bulldozer-on-liquor-worth-5-crores/