Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा सेंट्रल जेल में कोरोना विस्फोट, एक साथ 18 कैदी हुए संक्रमित

वडोदरा सेंट्रल जेल में कोरोना विस्फोट, एक साथ 18 कैदी हुए संक्रमित

0
1580
  • शहर और जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 हजार के पार

  • रोगियों के संपर्क में आने वाले अन्य कर्मचारियों को किया जाएगा होम आइसोलेशन

  • राज्य में पिछले 4 दिनों से कोरोना नए मामलों की संख्या 1 हजार के पार

 

वडोदरा: राज्य में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब कोरोना वडोदरा केंद्रीय जेल में भी दस्तक दे चुका है.

सेंट्रल जेल के 18 कैदियों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद शहर और जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4102 हो गई है.

जबकि कल कुल 45 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए थे. ऐसे लोगों को अस्पताल से घर भेज दिया गया है.

सेंट्रल जेल के 18 कैदियों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कोरोना से निपटने को लेकर उपाय की तलाश शुरू कर दी है.

इसके अलावा जेल कैदियों के संपर्क में आने वाले अन्य जेल कर्मचारियों को भी होम आइसोलेशन कर दिया गया है.

यह भी पढे़ें: राजकोट: सोना व्यापारियों ने लिया स्वैच्छिक लॉकडाउन का फैसला

उल्लेखनीय है कि देश में हर 3 दिन में लगभग 1 लाख नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं गुजरात में लगातार 4 दिनों से कोरोना के 1 हजार से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

शनिवार को गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1081 नए मामले दर्ज किए गए थे.


गुजरात में बढ़ा कोरोना का कहर

देश में तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. गुजरात में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.

हालात ये हैं कि गुजरात में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 2300 के पार पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1081 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं इस घातक वायरस से पिछले 24 घंटे में 22 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54 हजार के पार पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-heavy-rainfall-forecast-in-next-2-days-waterlogs-will-occur-in-many-districts/