Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना का खौफ: वडोदरा में बर्थडे से एक दिन पहले नाबालिग ने की आत्महत्या

कोरोना का खौफ: वडोदरा में बर्थडे से एक दिन पहले नाबालिग ने की आत्महत्या

0
927

वडोदरा: देश में कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. कोरोना के नए मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद ऐसा लगता है कि भारत कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के करीब पहुंच गया है. corona Fear suicide

कोरोना के नए मामलों में कमी जरूर दर्ज की जा रही है. लेकिन कोरोना की वजह से लोगों के दिलों में बैठा खौफ आज भी कम होने का नाम नहीं ले रहा.

गुजरात के वडोदरा से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक नाबालिग ने बर्थडे से एक दिन पहले ही आत्महत्या कर ली.

कोरोना के डर से नाबालिग ने की आत्महत्या corona Fear suicide

मिल रही जानकारी के अनुसार शहर के मांजलपुर इलाके में रहने वाला राहुल (बदला हुआ नाम) के दिमाग में कोरोना का ऐसा खौफ बैठ गया था. वह अपने घर से निकलने से भी बचता था.

माता पिता जब उसे घर बाहर जाने को कहते तो वह जवाब नहीं देता था और कहता था कि जब कोरोना वैक्सीन आ जाएगी तभी वह घर से बाहर निकलेगा.

राहुल का जन्मदिन आने वाला था इसलिए उसके माता-पिता उसके लिए गिफ्ट लेने गए थे.

इस दौरान वह घऱ पर अकेले था, इसी दौरान घर में लगे फंसे से फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली.

पंखे से लटका हुआ मिला शव corona Fear suicide

रविवार यानी आज आत्महत्या करने वाले नाबालिग का जन्मदिन था. उपहार खरीदकर उसके माता-पिता जब घर वापस आए तो घर का दरवाजा बंद था. corona Fear suicide

जब माता-पिता काफी आवाज लगाने के बाद दरवाजा नहीं खुला तो दूसरी चाबी से दरवाजा खोला, इस दौरान देखा की राहुल का शव पंखे से लटका हुआ है.

हादसे की जानकरी उसके माता-पिता ने पुलिस को दी. मांजलपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. corona Fear suicide

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jharkhand-naxalite-arrested/