Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना से जारी जंग को जीतने के करीब गुजरात, 9 जिला में एक भी नया मामला नहीं हुआ दर्ज

कोरोना से जारी जंग को जीतने के करीब गुजरात, 9 जिला में एक भी नया मामला नहीं हुआ दर्ज

0
804

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के 234 नए मामले सामने आए हैं. Corona Free Gujarat

वहीं 353 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या बढ़कर 2,57,473 हो गई है.

राज्य की रिकरी रेट बढ़कर 97.56 प्रतिशत हो गई है.

9 जिला में एक भी नया मामला नहीं दर्ज

आज अमरेली, अरावली, भरूच, बोटाद, डांग, देवभूमि द्वारका, पाटन, पोरबंदर और तापी जिलों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. Corona Free Gujarat

जबकि गुजरात में आज कोरोना से सिर्फ एक मरीज की मौत दर्ज की गई. अहमदाबाद में आज 44 नए कोरोना के मामले दर्ज किए.

नए कोरोना मामलों का ग्राफ

वडोदरा में 70, सूरत में 36, राजकोट में 34, गांधीनगर में 8 और जूनागढ़ में 4, जामनगर और भावनगर में 3, आणंद में 7, नर्मदा में 4, साबरकांठा में 3, दाहोद में 2, गिर सोमनाथ में 2, मेहसाणा, नवसारी में 2, वलसाड में 2, बनासकांठा में 1 मामला, छोटा उदयपुर, खेड़ा, कच्छ, महिसागर में 1 – 1 मामला, मोरबी, सुरेंद्रनगर, पंचमहल में 1 – 1 मामला दर्ज हुआ है.

बीते 24 घंटों में सिर्फ एक मरीज की मौत Corona Free Gujarat

आज पूरे गुजरात में 974 केंद्रों से 56,332 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. जिसके बाद अब तक कोरोना वैक्सीन लेने वालों की संख्या बढ़कर 6, 60, 516 हो गई है.

गुजरात में बीते 24 घंटों में 234 नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य विभाग के गहन प्रयासों के कारण राज्य में अब तक 2,57,473 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2040 रह गई है. इनमें से 24 को वेंटिलेटर पर रखा गया है. Corona Free Gujarat

आज दर्ज होने वाली एक नई मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4379 हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vipul-chaudhary-bail/