Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में ढलान की ओर कोरोना, 147 जिलों में एक सप्ताह से दर्ज नहीं हुआ नया मामला

भारत में ढलान की ओर कोरोना, 147 जिलों में एक सप्ताह से दर्ज नहीं हुआ नया मामला

0
635

कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना के नए मामलों के बाद इंडिया कोविड फ्री होने की ओर बढ़ रहा है. Corona Free India

कोरोना टीकाकरण के आगाज के बीच आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री एस.जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी ने कोरोना वायरस को लेकर होने वाली 23वीं ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में हिस्सा लिया.

इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना को लेकर बड़ी जानकारी दी गई.

23वीं ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक Corona Free India

बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के 147 जिलों में 7 दिनों से कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है.

जबकि 18 ज़िलों में 14 दिनों से कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है और 21 ज़िलों में 28 दिनों से कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना को लेकर दी बड़ी जानकारी  Corona Free India

कोरोना वायरस को लेकर होने वाली 23वीं ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में हिस्सा लेने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि देश के 70 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ महाराष्ट्र और केरल में हैं. Corona Free India

देश में अब तक ब्रिटेन वाले वायरस के कुल 153 मामले सामने आए हैं. भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है.

इस समय देश में 1,73,740 एक्टिव केस हैं. यानी सिर्फ इतने लोगों का इलाज चल रहा है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.93 प्रतिशत पर पहुंच गया है. Corona Free India

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 11,666 नए मामले सामने आए हैं. Corona Free India

इसके साथ ही अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,01,193 हो गई है. वहीं इस दौरान 123 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है.

इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,53,847 हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-hospital-visit/