Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के गाँवों को कोरोना से बचाने के लिए ‘मारू गाम कोरोना मुक्त गाम’ अभियान की शुरुआत

गुजरात के गाँवों को कोरोना से बचाने के लिए ‘मारू गाम कोरोना मुक्त गाम’ अभियान की शुरुआत

0
1419

गांधीनगर: घातक कोरोना वायरस की दूसरी लहर गुजरात में कहर बरपा रही है. दूसरी लहर शहरों के साथ छोटे गांवों में भी तेजी से फैल रहा है. Corona Free Rural Gujarat Mission

राज्य सरकार ने गुजरात के गाँवों को कोरोना से बचाने के लिए “मारू गाम कोरोना मुक्त गाम” अभियान शुरू किया है.

गुजरात के गाँवों को कोरोना से बचाने के लिए शुरू किया गया अभियान Corona Free Rural Gujarat Mission

“मारू गाम कोरोना मुक्त गाम” अभियान के तहत मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न गाँवों के सरपंचों से बातचीत की. Corona Free Rural Gujarat Mission

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के प्रयासों पर चर्चा की गई. इस मौके पर सीएम रूपाणी ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील किया कि कोरोना के नियमों का पालन किया जाए और बिन जरुरत घर से बाहर निकलने से बचें.

सीएम रूपाणी ने समिति बनाकर काम करने की दी सलाह Corona Free Rural Gujarat Mission

सीएम विजय रूपाणी ने इस अभियान के बार में जानकारी देते हुए बताया कि “मेरा गाँव कोरोना मुक्त गाँव” नामक अभियान 15 मई तक जारी रहेगा.

इसलिए ग्राम पंचायत को इसका ध्यान रखना होगा कि कोई भी गांव टीकाकरण से बचे नहीं. Corona Free Rural Gujarat Mission

गुजरात के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ग्राम पंचायत, सरपंच और टीडीओ-डीडीओ को एक समिति बनाने की सलाह दी है.

उल्लेखनीय है कि यह अभियान महानगरों के साथ ही साथ छोटे गांव में रहने वाले लोगों को कोरोना को लेकर जागरुक करने और एहतियाती कदमों के पालन के उद्देश्य से शुरू किया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bharuch-hospital-fire-update/