Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना से जारी जंग को जीतने के करीब भारत, पिछले दो महीने में सबसे बड़ी गिरावट

कोरोना से जारी जंग को जीतने के करीब भारत, पिछले दो महीने में सबसे बड़ी गिरावट

0
787
  • भारत में बीते 24 घंटों में 55 हजार से ज्यादा दर्ज हुए कोरोना के नए मामले
  • 706 मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख 9 हजार के पार
  • देश में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट

भारत अब धीरे-धीरे कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने की कगार पर पहुंच गया है. आज भारत के लिए सबसे अच्छी खबर ये सामने आई है कि बीते दो महीनों के बाद कोरोना के नए मामलों में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

देश में बीते महीने एक दिन में एक लाख के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं जिसमें करीब 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

कोरोना के नए मामलों में आने वाली गिरावट इस बात का संकेत देता है कि कोरोना का कहर अब अपने ढलान की ओर है.

देश में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 55 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 706 लोगों की मौतें हुई हैं.

आज सामने आने वाले आंकड़ों की तुलना अगर सोमवार को आने वाले आंकड़ों से की जाए तो आज करीब 14 हजार मामले कम हुए हैं.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 71 लाख के पार पहुंच गया है.

पिछले दो महीने में सबसे बड़ी गिरावट

मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 71 लाख 75 हजार को पार कर गई है. वहीं इस वायरस की वजह से अब तक एक लाख 9 हजार 856 मरीजों की मौत हो चुकी है.

इस बीच एक्टिव मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 8,38,729 पर आ गई है.

हालांकि, राहत की बात है कि नए पॉजिटिव मामलों के रफ्तार में कमी दर्ज की जा रही है.

भारत में बीते कुछ दिनों से दर्ज होने वाले नए मामलों की संख्या देखने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत अब कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के करीब है.

देश में बेशक कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन राहत की बात यह है कि दैनिक नए मामलों में लगातार कमी आ रही है.

सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-news-6/