Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 81 हजार के पार

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 81 हजार के पार

0
429

गुजरात में कोरोना संक्रमितों (Corona Gujarat) की कुल संख्या एक लाख 81 हजार को पार कर गई है. राज्य में आज कोरोना (Corona Gujarat) के 971 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,81,670 तक पहुंच गई है. वहीं आज कोरोना के कारण राज्य में 5 और लोगों की मौत हो गई. इसके बाद प्रदेश में कोरोना (Corona Gujarat) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3768 तक पहुंच गई है.

वर्तमान में राज्य में 12,313 सक्रिय मामले (Corona Gujarat) हैं, जबकि 1,65,589 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. राज्य में 64 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 12,249 लोगों की हालत स्थिर हैं. राज्य में आज कुल 993 रोगियों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया. वहीं आज 51,789 कोरोना (Corona Gujarat) टेस्ट किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 65,19,943 कोरोना (Corona Gujarat) टेस्ट किए गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 91.15 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप प्रशासन ने जिसे हटाया, उस डॉ. मूर्ति को बाइडेन सौंप सकते हैं अहम जिम्मेदारी

अहमदाबाद में सर्वाधिक मामले

गुजरात में अहमदाबाद में सर्वाधिक मामलों (Corona Gujarat) के आने का सिलसिला एकबार फिर रफ्तार पकड़ चुका है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 169, सूरत कॉर्पोरेशन में 156, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 90, राजकोट कॉर्पोरेशन में 59, मेहसाणा में 45, वडोदरा में 39, पाटन में 38, सूरत में 33, राजकोट में 31, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 23 और बनासकटा-सुरेंद्रनगर में 21-21 नए मामले दर्ज किए गए.

वहीं मरने वालों की ताजा संख्या की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में और राजकोट कॉर्पोरेशन में 2-2 लोगों की मौत हुई जबकि मेहसाणा में एक व्यक्ति की जान इस महामारी के कारण हो गई.

देश में कोरोना की हालत

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 45,903 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 490 लोगों की मौत हुई है. सिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 85 लाख 53 हजार हो गई है. वहीं इस वायरस की वजह से अब तक 1 लाख 26 हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें