Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 10 हजार के करीब नए मामले

कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 10 हजार के करीब नए मामले

0
2469

आज से देशभर में अनलॉक 1-फेज 2 का आगाज हो चुका है. इस फेज के तहत धार्मिक स्थल-मॉल और रेस्तरां खुलना शुरू हो गए हैं. 2 महीने से ज्यादा वक्त से बंद पड़े इन जगहों पर भी लोगों की भीड़ दिखाई दे लेकिन इस बीच कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दशभर में पिछले 24 घंटों में 10 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 206 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में पिछले 24 घंटों में 10 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए हैं. नया आकड़ा आने के बाद अब पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर ढाई लाख के पार पहुंच गई है. जबकि इस वायरस की वजह से अब तक 7135 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 206 लोगों की जान गई.

दुनियाभर में कोरोना का आंतक

चीन से निकलने वाला कोरोना अब तक दुनिया के ज्यादातर देशों में दस्तक दे चुका है. नए आकड़ों के मुताबिक दुनियाभर कोरोना की वजह से चार लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं 70 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं. जबकि 34 लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. लेकिन कोरोना इस बीच हर दिन नए-नए लोगों को अपना शिकार बना रहा है और हर दिन कोरोना के आकड़ों में तेजी से वृद्धि हो रहा है

PM मोदी के गृहराज्य में कोरोना का कहर

गुजरात में कोरोना के मामले अबतक 20 हजार के पार हो गए हैं. अब तक राज्य में कोरोना के 20,097 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं राज्य में अब तक 1249 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 480 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 30 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटों में अहमदाबाद में 318, सूरत में 64, वडोदरा में 35, गांधीनगर में 19, मेहसाणा-बनासकांठा में 6-6, पाटन में 5, खेड़ा-सुरेंद्रनगर में 4-4, राजकोट-आनंद में 3-3, भावनगर-भरूच-वलसाड में 2-2 जबकि अरावल, कच्छ, दाहोद, नवसारी, अमरेली में 1-1 मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/phase-2-unlocked-from-today-religious-places-malls-and-restaurants-opening/