Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना का कहर: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक सभी रेस्टोरेंट रहेंगे बंद

कोरोना का कहर: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक सभी रेस्टोरेंट रहेंगे बंद

0
809

कोरोना के कहर से निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस क़ॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार कड़े कदम उठा रही है. अभी तक 10 मरीज पाए गए हैं. 2 ठीक हो गए हैं. 1 की मौत हो चुकी है. हमारे पास 768 बेड्स की कैपेसिटी है. 57 भरे हैं अभी 711 बेड खाली है. आइसोलेशन करने के लिए 550 बेड है. बीमारों का इलाज करने के लिए जिसमे 40 की ऑक्यूपेंसी है.

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के कहर को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट 31 मार्च तक बंद रहेंगे. अब जिन्हें कॉरन्टीले करेंगे उनके हाथ पर स्टैम्प लगाई जा रही है. दिल्ली सरकार के सभी वेन्टीलेटर वर्किंग कंडीशन में है. मशीनें वर्किंग कंडीशन में हो इसके निर्देश जारी किए गए है. दिल्ली की जरूरी सर्विसेज जारी रहेगी, गैरज़रूरी सर्विसेज (दफ्तरों) को लेकर कल निर्णय होगा.

उधर, सरकार की तरफ से अंतरराष्ट्रीय विमानों की लैंडिंग पर भी 31 मार्च तक रोक लगाई गई है. खतरनाक वायरस कोरोना के चलते इस वक्त पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. देश में कोरोना से अब तक मरनेवालों की संख्या पहुंचकर 4 हो गई है जबकि 25 विदेश समेत मरीजों की संख्या 167 हो गई. मरनेवालों में दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक और महाराष्ट्र से हैं.

कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक की गई. वह आज रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन भी करने वाले हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-rajya-sabha-member-to-move-resolution-for-removal-of-socialism-from-constitution/