Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना का कहर : भारत में सामने आया मौत का पहला मामला, ओडिशा में सभी स्कूल-कॉलेज बंद

कोरोना का कहर : भारत में सामने आया मौत का पहला मामला, ओडिशा में सभी स्कूल-कॉलेज बंद

0
556

देश में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है. कर्नाटक के एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हुई है. व्यक्ति कर्नाटक का रहने वाला था. राज्य सरकार ने गुरूवार को यह जानकारी दी है. राज्य सरकार ने गुरुवार को बताया कि इस व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह था, जिस कारण उसका इलाज चल रहा था. मृत्यु पूर्व लिए गए उसके नमूनों की जांच में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने ट्वीट किया कि इस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने, उन्हें पृथक रखने और प्रोटोकॉल में शामिल अन्य कदम उठाए जा रहे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नई दिल्ली में बताया कि 29 जनवरी से 29 फरवरी तक सउदी अरब की यात्रा पर रहे व्यक्ति की मौत ‘एक से ज्यादा बीमारियों के कारण हुई है और उसके कोरोना वायरस से भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.’ अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति 29 फरवरी को हैदराबाद पहुंचा और वहां से कर्नाटक में कलबुर्गी गया.

31 मार्च तक ओडिशा में स्कूल-कॉलेज बंद

उधर ओडिशा में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक बड़ा कदम उठाया है. नवीन पटनायक ने 31 मार्च तक राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमाहॉल, स्विमिंग पूल और जिम को बंद करने का आदेश दिया है. हालांकि इस दौरान परीक्षा दे रहे छात्रों को स्कूल या कॉलेज जाने की छूट होगी.

इससे पहले दिल्ली सरकार भी 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज और सिनेमाहॉल को बंद करने का आदेश दे चुकी है. दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में आईपीएल मैच कराने से भी इंकार कर दिया है. इसके साथ ही सभी बड़े कार्यक्रम और कांफ्रेंस को रद्द कर दिया गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना का खौफ पूरी दुनिया में फैला हुआ है. दूसरी तरह केंद्र सरकार ने अगले एक महीने के लिए विदेशी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं. इसके साथ ही भारतीयों से भी कहा गया है कि किसी जरूरी काम के होने पर विदेश यात्रा करें.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ipl-will-not-be-in-delhi-dense-clouds-hovering-over-league-event/