Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना का कहर: गुजरात विधानसभा का बजट सत्र मध्य में निलंबित

कोरोना का कहर: गुजरात विधानसभा का बजट सत्र मध्य में निलंबित

0
1095

कोरोना वायरस ने पूरे देश में आतंक मचा रखा है. गुजरात में कोरोना के 30 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद रुपाणी सरकार एक्शन मोड में आ गई है. गुजरात के कई जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं अब गुजरात विधानसभा में चल रहे बजट सत्र को भी आज स्थगित करने का फैसला किया गया. पिछले दिनों गुजरात के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा था कि विधानसभा को स्थगित करने का प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया जाएगा.

26 फरवरी से 31 मार्च तक चलने वाली गुजरात विधानसभा के सत्र को कोरोना वायरस की वजह से स्थगित करना पड़ा. आज दोपहर बाद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने विधानसभा में एक प्रस्ताव रखा जिसके पास होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने सदन को स्थगित करने का निर्देश दिया. इससे पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानानी ने 16 मार्च को एक लेटर लिखकर सदन की कार्यवाही को स्थगित करने की मांग की थी उस दौरान मुख्यमंत्री रुपाणी ने उनका विरोध किया था और कहा था कि हम जनता के सेवक हैं. अगर कोरोना के डर से विधानसभा को स्थगित किया गया तो आम जनता हमारे बारे में क्या सोचेगी. लेकिन गुजरात में बढ़ते कोरोना के आतंक को लेकर आज रुपाणी सरकार को सदन कार्रवाही को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा.

गुजरात में कोरोना का आतंक 96 घंटे में 30 पॉजिटिव मामला

कोरोना वायरस अब धीरे-धीरे पूरे गुजरात को अपने शिकंजे में ले रहा है. गुजरात में एक ही दिन में कोरोना वायरस के 12 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हाहाकार मचा हुआ है. आज सामने आने वाले 12 नये मामले के बाद कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या 30 तक पहुंच गई है.

गुजरात में कोरोना वायरस के 30 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जबकि एक व्यक्ति की मौत वायरस से हुई है. वायरस के बढ़ते आतंक की वजह से सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. 96 घंटे में जिस तरीके से कोरोना वायरस का आकड़ा बढ़ा है उसे देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में ये आकड़ा और बढ़ जाएगा. भारत में फिलहाल ये वायरस दूसरे और तीसरे चरण के बीच है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/police-is-adopting-strict-attitude-regarding-lockdown-case-in-ghaziabad-on-40-police-in-varanasi-lashed-bars/