Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना से लड़ने के लिए गुजरात सरकार तैयार, निजी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने का दिया आदेश

कोरोना से लड़ने के लिए गुजरात सरकार तैयार, निजी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने का दिया आदेश

0
513

अहमदाबाद: कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए गुजरात सरकार ने पहले तो सभी राष्ट्रीय उद्यान, अभयारण्य और संरक्षित क्षेत्र बंद करने का आदेश दिया है. वहीं अब दूसरी तरफ इस खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए सरकार ने अब गुजरात की तमाम निजी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार रखने का निर्देश दिया है.

गुजरात सरकार ने इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए एक खास गाइडलाइन भी इश्यू किया है. जिसमें इस वायरस की जांच और उपचार को लेकर विशेष निर्देश दिया गया है. इस गाइडलाइन में निजी प्रयोगशाला नेटवर्क को भी शामिल किया गया है.

गुजरात सरकार ने सभी निजी अस्पतालों गाइडलाइन जारी कर आदेश दिया है कि व्यक्ति का सेम्पल उसके घर जाकर लिया जाए. इसके अलावा नमूने लेते समय बायो सेफ्टी और बायो सिक्योरिटी का भी ख्याल रखा जाए, इतना ही नहीं दिशा निर्देश में भी इसका भी उल्लेख किया गया है कि नमूने की एक अलग संग्रह साइट बनाई जाए.

सरकार के इस पहल के बाद इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) का कहना है कि प्रयोगशाला द्वारा मुफ्त में परीक्षण किए जाने चाहिए. ICMR के निदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि मुफ्त में चांज कर देश को बचाने के लिए सभी लोगों को साथ आना चाहिए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ilo-warns-of-rising-corona-outbreak-jobs-to-25-million-people/