Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना का कहर: सोमनाथ-द्वारका सहित गुजरात के महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों को किया गया बंद

कोरोना का कहर: सोमनाथ-द्वारका सहित गुजरात के महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों को किया गया बंद

0
501

गांधीनगर: चीन में जमकर आंतक मचाने वाला कोरोना वायरस अब दुनिया के ज्यादातर देशों में दस्तक दे चुका है. इस वायरस के बढ़ते कहर की वजह से लोगों में दहशत फैली है. देश के ज्यादातर राज्यों अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने की घोषणा की है. वहीं दूसरी तरफ इस जानलेवा वायरस से निपटने के लिए गुजरात सरकार भी तैयार नजर आ रही है. आज कोरोना को लेकर गुजरात की राजधानी गांधीनगर में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन कर कई महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. इस बैठक में गुजरात के पांच महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों को कल से बंद रखने का फैसला लिया गया है.

राजधानी गांधीनगर में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में सरकार की ओर के एहतियाती कदम उठाते हुए फैसला लिया गया कि कल से अंबाजी, डकोर, सोमनाथ, द्वारका और पावागढ़ की मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए बंद रखा जाएगा. इन मंदिरों में नियमित सेवा-पूजा जारी रहेगी लेकिन मंदिर दर्शन पूरी तरह से आगंतुकों के लिए बंद रखा जाएगा. इतना ही नहीं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 31 मार्च 2020 को आयोजित होने वाली सभी भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी है. ये परीक्षाएं अब 14 अप्रैल के बाद होंगी. गुजकेट की 30 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया है. इस परीक्षा को भी 14 अप्रैल के बाद ही आयोजित करने का फैसला लिया गया है. इतना ही नहीं गुजरात को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने महाराष्ट्र की ओर जाने वाली राज्य सड़क परिवहन निगम की बस सेवाएं बंद करने का फैसला. साथ ही साथ अन्य राज्यों से निजी यात्री परिवहन बस सेवाओं आने वाले यात्रियों को राज्य के चेकपोस्ट पर स्क्रिनिंग करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.

कोरोना के बढ़ते आतंक को लेकर होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव अनिल मुकीम, प्रधान सचिव के के कैलाशनाथन, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव कमल दयाणी, सीएम रुपाणी के सचिव अश्विनी कुमार जैसे कई नौकरशाह मौजूद रहे. बैठक के बाद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन ने कहा कि गुजरात में उठाए गए एहतियाती उपायों के कारण, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने की सफलता सुनिश्चित की गई है, लेकिन राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करना चाहती है कि जन सहयोग से इस खतरनाक वायरस से लड़ा जाए. और लोगों में जन जागरूकता फैलाई जाए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/coronas-entry-in-pm-modis-home-state-of-gujarat-positive-cases-found-in-rajkot-and-surat/