Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में कोरोना का कहर जारी, 15 अन्य इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन में शामिल

अहमदाबाद में कोरोना का कहर जारी, 15 अन्य इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन में शामिल

0
5508

अहमदाबाद: गुजरात का अहमदाबाद शहर पिछले काफी दिनों से कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. हर दिन अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में अहमदाबाद म्युनसिपल कार्पोरेशन ने शहर के अन्य 15 इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित किया है. अहमदाबाद के कुल 40 इलाकों को कार्पोरेशन ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित किया गया.

इन 40 इलाकों में से 9 पुराने इलाकों से को रद्द कर 15 नए इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया. AMC द्वारा रद्द किए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन में उत्तर, पूर्व और दक्षिण पश्चिम क्षेत्र शामिल हैं. जबकि नए जोड़े गए क्षेत्रों में पश्चिम दक्षिण, पश्चिम उत्तर, पश्चिम दक्षिण और पूर्व मध्य क्षेत्र को शामिल किया गया है.

अहमदाबाद म्युनसिपल कार्पोरेशन ने जिन 15 क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में रखने का फैसला किया है. उसमें मणिनगर का मुक्तीजीवन स्वामीनारायण मंदिर, नरोल की आकृती टाउनशिप, निकोल का कर्णावती पार्क, वस्त्राल का लव-कुशा हाइट्स, रमोल के जयमित्र सोसाइटी, अर्बुदानगर के तुलसीपार्क सोसाइटी, वासाणा के शैफाली अपार्टमेंट, वेजलपुर के आजम सोसायटी को शामिल किया गया है.

अहमदाबाद म्युनसीपल कार्पोरेशन की कोरोना पर काबू पाने के लिए पिछले दिनों एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इस बैठक में फैसला लिया गया कि जिन इलाकों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं उसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन में शामिल किया जाए और जिन इलाकों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप में कमी आई है उसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया जाए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/really-so-cheap-to-buy-gold-greed-3-lakhs-of-lime/