अहमदाबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते आतंक के बीच केंद्र सरकार ने लगाम लगाने के लिए लंबे तालाबंदी का ऐलान किया है. बावजूद इसके कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही. ऐसे में आज अहमदाबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन ने बड़ा फैसला लेते हुए शहर की मुख्य ब्रिज को कल से संपूर्ण बंद करने का फैसला लिया. इतना ही नहीं कालूपुर इलाके में लगने वाली सब्जी और फल बाजार को भी बंद करने का फैसला लिया है.
अहमदाबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन के कमिश्नर विजर ने एक आज एक मीटींग का आयोजन किया जिसमें अहदाबाद शहर को जोड़ने वाले मुख्य ब्रिज को कोरोना के बढ़ते आतंक को देखते हुए बंद करने का निर्णय लिया है. साथ ही साथ अहमदाबाद के सबसे बड़े फल मार्केट और सब्जी मार्केट को कल से संपूर्ण बंद करने का आदेश दिया है माना जा रहा है कि फल और सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता था जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.
AMC कमिश्नर विजय नेहरा ने एक सर्कुलर जारी कर इस फैसले का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है. गुजरात में आज 19 कुल नये मामले दर्ज हुए हैं. जिसमें अहमदाबाद में 13 मामले दर्ज हुए हैं. शहर के कई इलाकों में कोरोना के बढ़ते आतंक को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन सख्त फैसले ले रहा है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग घरों में रहें और कोरोना के खतरे से सुरक्षित रहें.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-report-5-corona-breaks-back-economy-of-rural-economy-now-in-search-of-wages/