Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में बढ़ा कोरोना का कहर, हर तीसरा व्यक्ति मिल रहा संक्रमित

दिल्ली में बढ़ा कोरोना का कहर, हर तीसरा व्यक्ति मिल रहा संक्रमित

0
3666

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बीच सबसे ज्यादा देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मानी जाने वाली महाराष्ट्र हैं. इन दो राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच चौकाने वाली जानकारी मिली है कि दिल्ली में जांच करने पर हर तीसरा आदमी कोरोना से संक्रमित पाया जा रहा है.

मामले को लेकर पिछले दिनों भी केजरीवाल सरकार ऐलान कर चुकी है कि दिल्ली में कोरोना के मामले जुलाई तक पांच लाख से ज्यादा हो जाएंगे. वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन पहले ही मान चुके हैं कि दिल्ली में कोरोना कम्युनिटी ट्रांशमीशन कर रहा है क्योंकि दर्ज मामले के आधा से ज्यादा कोरोना केस का सोर्स नहीं मिल रहा.

इतना ही नहीं दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मरीजों के ठीक होने की दर भी कम हो गई है. शुक्रवार को 5,947 लोगों की जांच में ही 2,137 संक्रमित मिले.यानी संक्रमण दर करीब 35 फीसदी रही और जांच में हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित मिला. इससे पहले गुरुवार को संक्रमण दर करीब 35 फीसदी थी.

गौरतलब है कि तीस मई और 11 जून के बीच जो आंकड़े सामने आए हैं वो दिखाते हैं कि दिल्ली में संक्रमण की दर 21 प्रतिशत बढ़ गई है और रिकवरी रेट आठ प्रतिशत की दर से कम हो गया है. राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल एक उच्चस्तरीय समिति का को गठित किया है . जिसमें भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक बलराम भार्गव को भी शामिल किया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amidst-the-growing-havoc-of-corona-pm-modi-will-meet-with-chief-ministers/