गुजरात में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. राज्य में एक ही दिन में 116 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 766 हो गई है. नर्मदा जिले में कोरोना का नया मामला दर्ज किया गया है. जबकि कोरोना वायरस के कारण 3 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 33 हो गई है.
राज्य में कोरोना वायरस के 116 नए मामले सामने आए हैं
गुजरात में कोरोना वायरस के 116 नए मामले सामने आए हैं. अहमदाबाद में सबसे अधिक 46 कोरोना मामला आज के दिन में दर्ज किया गया है, आणंद में 7, सूरत में 3, वडोदरा में 5, राजकोट में 6, भरूच में 2 और नर्मदा में 2 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना वायरस का 24 घंटों में 3213 परीक्षण किए गए जिनमें से 116 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जबकि 3097 नेगेटिव मामले सामने आए. अभी तक राज्य में कोरोना के 19197 टेस्ट किया गया जिसमें से 766 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
अहमदाबाद में एक ही दिन में 77 मामले
अहमदाबाद में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ रहा है. कोरोना वायरस के मामले में अहमदाबाद में एक ही दिन 77 नए मामले सामने आए हैं. लेकिन ये तमाम मामले अहमदाबाद के हॉटस्पॉट इलाकों से सामने आया है.
अहमदाबाद में तीन लोगों की मौत
अहमदाबाद में कोरोना वायरस ने तीन लोगों की मौत हुई है, अहमदाबाद में 65 वर्षीय महिला यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था को मधुमेह और फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थी. जबकि अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में भर्ती 55 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई है. इसके अलावा एक अन्य 40 वर्षीय महिला की भी मौत का मामला सामने आया है.
अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 450 कोरोना पॉजिटिव
अहमदाबाद में कोरोना के सबसे ज्यादा 450 मामले सामने आए हैं, जबकि वडोदरा में 121, सूरत में 51, भावनगर में 26, राजकोट में 24, आणंद में 17, गांधीनगर में 16, भरूच में 13, पाटन में 14, कच्छ-मेहसाणा में 4-4, पंचमहल में 5, पोरबंदर में 3, गिर सोमनाथ में 2, जामनगर-मोरबी-साबरकांठा में 1-1 मामले दर्ज हुए हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/after-bandra-migrant-laborers-gathered-in-delhi-said-water-only-after-two-nights-and-food-after-three-days/