Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना का कहर, संक्रमित हुए एक और कांग्रेसी विधायक

गुजरात में कोरोना का कहर, संक्रमित हुए एक और कांग्रेसी विधायक

0
1075

गुजरात में कोरोना के नए मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. बीते 24 घंटों में कोरोना के 572 नए मामले दर्ज किए गए है. जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 हजार के पार चली गई है. इस बीच जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस के एक और विधायक कोरोना के चपेट में आ गए हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कांग्रेसी विधायक को राजकोट के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जामजोधपुर के विधायक चिराग कलारिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कांग्रेसी खेमे में चिंता की लहर दौड़ गई है. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के उम्मीदवार भरत सिंह सोलंकी, चेतन रावल और मौलिन वैष्णव भी कोरोना के शिकार बन चुका है. कांग्रेस के इन तमाम नेताओं का फिलहाल इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि विधायक चिराग कालरिया भरत सिंह सोलंकी के संपर्क में आने के बाद उनमें कोरोना के लक्षण दिखे जिसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया था.

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा भी होम आइसोलेशन में रखा गया है. उनमें भी कोरोना वायरस लक्षण दिखे थे. राज्यसभा चुनाव के दौरान अमित चावड़ा भी भरत सिंह सोलंकी के संपर्क में लगातार बने रहे थे.

जामजोधपुर के विधायक चिराग कलारिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-fixed-the-charge-of-corona-test/