Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना का कहर, जामनगर में दोपहर बाद स्वैच्छिक तालाबंदी का निर्णय

गुजरात में कोरोना का कहर, जामनगर में दोपहर बाद स्वैच्छिक तालाबंदी का निर्णय

0
3958

जामनगर: तालाबंदी से मिली छूट के देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पूरे देश में जहां बीते 24 घंटों में 15 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं गुजरात में बीते 24 घंटों में 563 मामले सामने आए हैं, गुजरात में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या खतरनाक रूप से बढ़ रहा है. इस बीच जामनगर में व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

जामनगर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे व्यापारियों ने स्वैच्छिक तालाबंदी की घोषणा की है. इस मामले को लेकर व्यापारी एसोसिएशन बुधवार दोपहर से बाजार स्वैच्छिक बंद रखने का फैसला किया है. इस निर्णय के तहत बुधवार से ग्रेइन बाजार में मौजूद सभी दुकानें केवल सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी. दोपहर 2 बजे के बाद सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी. इस फैसले पर व्यापारियों ने सामूहिक रूप से अपनी सहमति दी है.

उल्लेखनीय है कि कल रात जामनगर में कोरोना का एक और मामला सामने आया था. जिसके बाद एक ही दिन में कोरोना के 7 नए मामले दर्ज किए गए थे. इससे पहले रविवार को भी 7 मामले सामने आए थे. इस नए मामले के बाद जामनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है.

गुजरात में बेलगाम हुआ कोरोना

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 563 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 27,880 हो गई है. वहीं बीते एक दिन में कोरोना के 560 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. अब तक गुजरात में कुल 27,880 मामलों में से 19,917 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं बीते 24 घंटों में 21 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद पूरे गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1685 हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-143rd-lord-jagannaths-rath-yatra-in-the-temple-premises/