Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राजस्थान में कोरोना का कहर, 2 अन्य के साथ मरने वालों की संख्या हुई 182

राजस्थान में कोरोना का कहर, 2 अन्य के साथ मरने वालों की संख्या हुई 182

0
864

राजस्थान में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को दो और लोगों की मौत के बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 182 हो गई. वहीं 91 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में इस घातक विषाणु से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 8158 पर पहुंच गई है. अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस से जयपुर और झुंझुनू में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

राजस्थान में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 182 हो गई है. केवल जयपुर में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 86 हो गया है, जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 16 रोगियों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के आठ रोगियों की भी यहां मौत हुई है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे.

संक्रमितों की कुल संख्या 8158 हुई

वहीं राज्य में शुक्रवार सुबह 10 बजे तक संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए. इनमें झालावाड़ में 42, नागौर तथा जयपुर में 12-12, चुरू में 6 और उदयपुर तथा धौलपुर में 5-5 नए मामले शामिल हैं. राज्य में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 8158 हो चुकी है. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर तथा जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था. राज्य भर में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू है और कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/migrant-laborers-returned-from-surat-quarantine-in-the-farm-itself-has-not-been-tested-yet/