Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में बढ़ा कोरोना का कहर, अगले 10 दिनों के लिए बंद की गई बस सेवा

सूरत में बढ़ा कोरोना का कहर, अगले 10 दिनों के लिए बंद की गई बस सेवा

0
1544
  • गुजरात में अनलॉक के बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि

  • कोरोना के बढ़ते मामले को मद्देनजर रखते हुए किया फैसला

  • निजी वाहन के लिए चालू रहेंगी सड़कें

 

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जहां एक तरफ अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों के नए मामलों में कमी आ रही है.

वहीं दूसरी तरफ सूरत में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है.

जिसके तहत सूरत से रवाना होने वाली एसटी बस और सभी निजी बसों को सोमवार से अगले 10 दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया है.

कोरोना से प्रभावित जिलों में सूरत दुसरे स्थान पर

सूरत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों में सूरत में 200 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

मामलों की बढ़ती संख्या की वजह से जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.

सूरत में बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से सूरत से रवाना होने वाली सभी एसटी बसों और निजी बसों को अगले 10 दिनों के लिए बंद रखने का निर्देश दिया है. हालांकि निजी वाहन का आवागमन जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद के 35 फीसदी लोग कोरोना से हो चुके हैं संक्रमित: विधायक इमरान खेड़ावाला

यह निर्णय सूरत में कोरोना मामलों के बढ़ते वजह को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है. माना जा रहा है कि बाहर से सूरत जाने वालों की संख्या पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने फैसला लिया है.

352 लोगों की सूरत में हो चुकी है मौत 

अहमदाबाद के बाद सूरत में कोरोना मामलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. अहमदाबाद के बाद सूरत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

सिर्फ संक्रमितों की संख्या में वृद्धि नहीं दर्ज की जा रही बल्कि कोरोना की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. सूरत में अबतक 352 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/online-class-private-school-governing-boards-decision-to-resume-in-gujarat/