Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बढ़ा कोरोना का कहर, प्रति मिनट 44 लोग बन रहे हैं नया शिकार

देश में बढ़ा कोरोना का कहर, प्रति मिनट 44 लोग बन रहे हैं नया शिकार

0
623

देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. जहां एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है.

वहीं एक दिन में इस वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या में एक हजार के करीब पहुंचती हुई नजर आ रही है.

बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 64 हजार के करीब कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं.

वहीं इस वायरस की वजह से 944 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है.

प्रति मिनट 44 लोग बन रहे हैं नया शिकार

देश में बढ़ते कोरोना के कहर का अंदाजा इसीबात से लगाया जा सकता है कि बीते 24 घंटों में हर मिनट में 44 लोग कोरोना का शिकार बने हैं.

जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 लाख 89 हजार 682 हो गई है.

जबकि बीते 24 घंटों में 944 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 49,980 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, रैना भी चले माही की राह

कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 लाख के करीब 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 26 लाख के करीब पहुंच गई है.

जिसमें से 6,77,444 एक्टिव केस हैं. जबकि18,62,258 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

मृत्युदर और एक्टिव केस के मामले में दर्ज की गई गिरावट 

देश में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमितों के मामले में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ राहत की बात है कि मृत्युदर और एक्टिव केस के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक देश में मृत्यु दर भी गिर कर 1.93% हो गई. जिसे सरकार सिर्फ एक फीसदी पर लाने की कोशिश कर रही है. वहीं रिकवरी रेट भी बढ़कर 72 फीसदी के करीब पहुंच गई है.

गुजरात में बढ़ा कोरोना का कहर 

गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालात ये हैं कि पिछले कई दिनों से हर रोज एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

इसी कड़ी में गुजरात में आज कोरोना के 1094 मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 77,663 हो गई है. उधर कोरोना से आज प्रदेश में 19 और लोगों की मौत हो गई.

इसके साथ ही गुजरात में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2767 तक पहुंच गया. मौजूदा समय में राज्य में 14,359 सक्रिय मामले हैं जबकि 60,537 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्य में 76 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 14,283 लोगों की हालत स्थिर है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/independence-day-wishes-from-nepal-and-china/