Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना का कहर: अंबेडकर जयंती पर अहमदाबाद से निकलने वाली यात्रा रद्द

कोरोना का कहर: अंबेडकर जयंती पर अहमदाबाद से निकलने वाली यात्रा रद्द

0
429

अहमदाबाद: दलित समुदाय गुजरात में भगवान जगन्नाथ की तर्ज पर डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर हर साल भीम रथयात्रा का आयोजन करती है. लेकिन इस साल पूरे देश में बढ़ते कोरोना के आतंक को मद्देनजर इस यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है. 14 अप्रैल 2020 को अंबेडकर जयंती के मौके पर अहमदाबाद में 14 किलोमीटर यात्र निकलने वाली थी जिसमें हाथी, घोडा, ऊंट, बैंड, डीजे, मोटर साइकिल सवार भीम सैनिक हजारों की संख्या में इस यात्रा में शामिल होने वाले थे. लेकिन गुजरात में जिस तरीके से कोरोना अपना पेर पसार रहा है उसे देखकर रथयात्रा समिति ने इसे रद्द करने का फैसला किया है.

रथयात्रा समिति के प्रवक्ता विजय झाला ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि भीम यात्रा भगवान बुद्ध व डॉ भीमराव अंबेडकर के आदर्श विचारों के प्रचार प्रसार के लिए निकाली जाती है. लेकिन इस साल कोरोनो वायरस को मद्देनजर रखते हुए हमने इसे रद्द करने का फैसला किया. क्योंकि इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग एक जगह जमा होते हैं ऐसे में वायरस के बढ़ने की संभावना ज्यादा हो जाती है.

गौरतलब हो कि कोरोना वायरस अब धीरे-धीरे पूरे गुजरात को अपने शिकंजे में ले रहा है. गुजरात में एक ही दिन में कोरोना वायरस के 12 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हाहाकार मचा हुआ है. आज सामने आने वाले 12 नये मामले के बाद कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या 30 तक पहुंच गई है.

गुजरात में कोरोना वायरस के 30 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जबकि एक व्यक्ति की मौत वायरस से हुई है. वायरस के बढ़ते आतंक की वजह से सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. वहीं 96 घंटे में जिस तरीके से कोरोना वायरस का आकड़ा बढ़ा है उसे देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में ये आकड़ा और बढ़ जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/a-person-possibly-infected-with-corona-virus-has-lost-his-life-due-to-cardiac-arrest-today/