Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नई नौकर‍ियों पर भी कोरोना का कहर, जॉब ऑफर को कंपन‍ियां ले रही हैं वापस

नई नौकर‍ियों पर भी कोरोना का कहर, जॉब ऑफर को कंपन‍ियां ले रही हैं वापस

0
819

कोरोना वायरस का असर ना केवल लोगों की सेहत पर देखने को म‍िल रहा है. बल्‍क‍ि वैश्‍व‍िक बाजार और अर्थव्‍यवस्‍था पर भी इसका असर द‍िखना शुरू हो गया है. जहां एक ओर कंपन‍ियां अपने कर्मचार‍ियों को वर्क फ्रॉम होम दे चुकी हैं, वहीं दूसरी ओर बाजार सुस्‍त होने के कारण नई नौकर‍ियों के ऑफर देने वाली कंपन‍ियां अपने हाथ पीछे खींच रही हैं. IIT द‍िल्‍ली से लेक‍र इंद्रप्रस्‍थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) दिल्ली में छात्रों को नौकरी का ऑफर देने वाली कंपनियों में से कई पीछे हट गई हैं.

IIT द‍िल्‍ली के निदेशक प्रो.राम गोपाल राव ने अपने एक फेसबुक पोस्‍ट में कंपन‍ियों से अपील की है क‍ि नौकरी देने का अपना वादा वो न‍िभाएं. बता दें क‍ि इस साल आईआई द‍िल्‍ली के 1500 छात्रों को प्‍लेसमेंट के जर‍िये जॉब ऑफ‍र म‍िले हैं.

दरअसल, मुश्‍क‍िल यह है क‍ि ज‍िन छात्रों का प्‍लेसमेंट के जर‍िये क‍िसी जॉब के ल‍िये चुनाव हो जाता है तो उसे क‍िसी दूसरे प्‍लेसमेंट में बैठने की अनुमति नहीं दी जाती है. ऐसे में कंपन‍ियों द्वारा मना क‍िये जाने के बाद अब छात्रों उल्‍झन हैं. लाइव ह‍िन्‍दुस्‍तान की र‍िपोर्ट के अनुसार ज‍िन कंपन‍ियों ने नौकरी देने से हाथ पीछे खींचा है, उसमें अध‍िकांश व‍िदेशी हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/himachal-government-strict-about-deposits-if-information-is-not-given-till-five-oclock-case-will-be-registered-for-attempt-to-murder/