Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में लगातार दूसरे दिन आए 1300 से ज्यादा नए मामले, 99 हजार के पार कुल संक्रमित

गुजरात में लगातार दूसरे दिन आए 1300 से ज्यादा नए मामले, 99 हजार के पार कुल संक्रमित

0
1080

पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृहराज्य गुजरात में कोरोना वायरस (Corona in Gujarat) के मामले लगातार नई ऊंचाई हासिल कर रहे हैं. प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ के मुताबिक, राज्य में लगातार दूसरे दिन 1300 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

गुजरात में कोरोना वायरस (Corona in Gujarat) के 1305 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 99,050 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: PUBG पर भारत में लगा प्रतिबंध, आईटी मंत्रालय ने 118 चीनी ऐप को किया बैन

वहीं आज राज्य में 12 और मरीजों की मौत कोरोना के कारण हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3,048 तक पहुंच गया है.

16 हजार के करीब सक्रिय मामले

गुजरात कोरोना (Corona in Gujarat) के नए मामलों के तेजी से बढ़ने का साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़ रही है. अब 16 हजार के करीब सक्रिय मामले हो गए हैं. राज्य में वर्तमान में 15,948 सक्रिय मामले हैं.

वहीं अब तक 80,054 लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं. आज गुजरात में कोरोना (Corona in Gujarat) के कुल 1141 रोगियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. राज्य में रिकवरी रेट 80.82 फीसदी है.

राज्य में 94 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि कुल सक्रिय मामलों में से 15,854 लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है.

गुजरात में कोरोना (Corona in Gujarat) टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. अब सोसाइटी और ग्रामिण इलाकों में भी टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. आज राज्य में 74,523 कोरोना टेस्ट किए गए.
राज्य में अब तक 24,84,429 परीक्षण किए गए हैं.

सूरत की सूरत जस की तस

सूरत में कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर कोई अंतर देखने को नहीं मिल रहा है. वहां लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. ताजा आंकड़े के मुताबिक, सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 176 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 149, जामनगर कॉर्पोरेशन और राजकोट कॉर्पोरेशन में 125-125, सूरत और वडोदरा कॉर्पोरेशन में 89-89, राजकोट में 54, वड़ोदरा में 36, पंचमहल में 34, भावनगर कॉर्पोरेशन में 27, अमरेली और अमरेली में 26-26 जबकि जामनगर में 25 नए मामले सामने आए हैं.

गुजरात में कोरोना (Corona in Gujarat) ने आज 12 और जिंदगियां लील ली. सूरत में और अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3-3 लोगों ने आज जान गंवाई. वहीं सूरत कॉर्पोरेशन में 2 जबकि गांधीनगर, गांधीनगर कॉर्पोरेशन और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

गुजरात में 45% छात्रों ने छोड़ी JEE की परीक्षा

देश में जारी कोरोना वायरस के आतंक के बीच अब पेंडिंग पड़ी परीक्षाओं को पूरा करने पर ध्यान दिया जा रहा है. हालांकि देश के कई हिस्सों से परीक्षाओं का बहिष्कार हो रहा है. इस बीच खबर है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच मंगलवार को शुरू हुई इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) में गुजरात के 45 फीसदी परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए.

देश में कोरोना का हाल

मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस (Covid-19) के कुल मामले 37 लाख से अधिक हो चुके हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के 78 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 78,357 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 1,045 लोगों की जान चली गई.

इसके बाद देश में कुल कोरोना (Covid-19) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 लाख 69 हजार के पार पहुंच गई. वहीं इस वायरस की वजह से देश में अबतक 66 हजार 333 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

आज दर्ज होने वाले रिकॉर्डतोड़ नए मामलों के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या 8 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं अबतक पूरे देश में 29 लाख से ज्यादा लोग कोरोना (Covid-19) को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें