Gujarat Exclusive > गुजरात > केशोद और राजकोट के बाद अब सूरत में 2 शिक्षक और 3 छात्र कोरोना संक्रमित

केशोद और राजकोट के बाद अब सूरत में 2 शिक्षक और 3 छात्र कोरोना संक्रमित

0
386

सूरत: कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार ने फिर से स्कूलों को शुरू करने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले छात्रों में संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है.

केशोद और राजकोट के बाद सूरत में भी 2 शिक्षकों और 3 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. Corona increased in students

बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जहां माता-पिता के बीच खलबली मच गई है वहीं जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.

केशोद में कोरोना का खतरा बढ़ने के बाद

केशोद के स्कूल में बढ़ने वाले छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सूरत नगर निगम ने सूरत के विभिन्न स्कूलों में कोरोना परीक्षण के सिलसिला को बढ़ा दिया है.

सूरत नगर निगम की टीम सूरत के 97 स्कूलों में कोरोना का परीक्षण किया. जिसमें तीन छात्रों और दो शिक्षकों की रिपोर्ट सकारात्मक आई है.

सूरत के स्कूलों में शुरू की गई कोरोना परीक्षण Corona increased in students

शहर के रांदेर क्षेत्र में लोकमान्य स्कूल के दो शिक्षक, वराछा के श्रीनिचिकेता स्कूल, कतारगाम के सुमन स्कूल नंबर -3 और सिंगणपोर के प्रज्ञा स्कूल के एक-एक छात्र को कोरोना से संक्रमित होने की सूचना मिली है. Corona increased in students

नगर निगम कोरोना की चपेट में आने वाले तमाम लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है. इनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उनको टेस्ट करवाने की सलाह दी जा रही है.

गौरतलब है कि बीते दिनों जूनागढ़ के केशोद के एक स्कूल में पढ़ने वाले 11 स्टूडेंट कोरोना की चपेट में आ गए थे. Corona increased in students

इन छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. केशोद में ट्रस्ट द्वारा संचालित के.ए. वणप्रिया स्कूल में पढ़ने वाली 11 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

उसी दिन राजकोट में कुछ स्कूली छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-aimim-president-in-temple/